Chhattisgarh
ACTION : चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित व्याख्याता निलंबित, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश

जशपुर. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित व्याख्याता को निलंबित कर दिया है. कलेक्टर ने व्याख्याता रविन्द्र जायसवाल को सस्पेंड किया है. फोन पर प्रशिक्षण की सूचना देने के बाद भी व्याख्याता ट्रेनिंग में नहीं पहुंचा था. जिसके बाद बगीचा विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल कुरडेग में पदस्थ व्याख्याता रविन्द्र जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें कि लोकसभा के लिए तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है. इसे लेकर तैयारियां जारी हैं. पोलिंगकर्मियों को चुनाव के संबंध में ट्रेनिंग दी जा रही है. 7 मई को प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे. जिसमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा सीट शामिल है.