रेमल ने मचाई तबाही, मिजोरम में भूस्खलन से 22 की मौत, कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

Remal cyclone. चक्रवाती तूफान का प्रभाव देश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रहा है. तूफान की वजह से अफरा-तफरी मच गई है. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चक्रवात की वजह से मिजोरम में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसी बीच भूस्खलन की वजह से 22 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक पत्थर की खदान धंसने से ये मौत हुई है. वहं कई लोग अब भी लापता हैं. मिजोरम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हादसे में दो बच्चों समेत 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं करीब 7-8 लोग लापता हैं. वहीं मलबे में करीब 20-22 लोगों के दबे होने की जानकारी है. साथ ही बारिश की वजह से आवागमन भी बाधित हो गया है. जिसके चलते मिजोरम के कुछ हिस्सों का दूसरे क्षेत्र से संपर्क टूट गया है.
बारिश की संभावना
बता दें कि मानसून की शुरुआत के बीच रेमल चक्रवात का असर भी कुछ राज्यों में दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के चलते असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में अत्याधिक बारिश होने की संभावना है. इधर अरुणाचल प्रदेश में 29 और 30 मई को जोरदार बारिश हो सकती है. इस बीच रेमल (Remal cyclone) ने बीते दो दिन से पश्चिम बंगाल में भयंकर तबाही मचाई हुई है. वहीं तेलंगाना के कई जिलों में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई है. इस आपदा की वजह से राज्य में 13 लोगों की मौत हो गई.
चक्रवात की वजह से सड़क मार्ग और हवाई सेवाएं प्रभावित हैं. मकान ढह गए हैं. अब बिहार में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है. इसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.