Sports

KKR vs SRH IPL FINAL: तीसरी बार कोलकाता के नाइटराइडर्स बने आईपीएल चैंपियन, हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा…

KKR vs SRH IPL FINAL: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेपॉक में खेला गया. जिसे कोलकाता ने 8 विकेट से बड़ी आसानी से जीत गया है. कोलकाता ने 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. केकेआर की तरफ से फाइनल मुकाबले में वैंकटेश अय्यर ने मात्र 26 गेंदों में 52 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में आंद्रे रसल ने शानदार 3 विकेट चटका के अपनी टीम को आईपीएल का चैंपियन बनाया.

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रन में ही ऑलआउट हो गई. हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने शानदार 52 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं केकेआर की ओर से आंद्रे रसल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. वहीं हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

फाइनल मुकाबले में सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम

हैदराबाद टीम IPL इतिहास के किसी भी फाइनल मुकाबले में सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. उसने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चेन्नई टीम ने इससे पहले 2013 फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट पर 125 रन बनाए थे. यह मैच ईडन गार्डन्स में हुआ था.

कौन कितनी बार जीत चुका है ट्रॉफी

केकेआर की टीम आईपीएल 2024 से पहले 2 बार खिताब जीत चुकी है. साल 2012 और साल 2014 में केकेआर की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी, जबकि एसआरएच ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था. अब 2024 में एक और आईपीएल की ट्रॉफी केकेआर ने जीत ली है.

Show More

Related Articles

Back to top button