Sports

KKR vs SRH IPL FINAL: हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का लिया फैसला, जानिए फाइनल मुकाबले में किस टीम के साथ उतरेंगी दोनों टीम…

KKR vs SRH IPL FINAL: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिलने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी समय मैच को अपनी टीम की ओर पलटने का माद्दा रखते हैं. हालांकि, कोलकाता 2 बार आईपीएल चैंपियन रह चुका है. वहीं हैदराबाद ने भी एक बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया है. ऐसे में दोनों टीमों की नजर एक बार फिर चैंपियन बनने पर टिकी हुई है.

पिच रिपोर्ट

चेन्नई के पिच पर नजर डालें तो यहां गेंदबाजों को खासी मदद देखने को मिलती है. स्पिनर्स यहां हावी नजर आते हैं. बल्लेबाजों को यहां बड़े शार्ट्स लगाने में दिक्कत होती है. इस मैदान में जो भी टीम टॉस जीतती है, पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है. चेज करने वाली टीम के जीतने के चांस ज्यादा होते हैं. हालांकि, क्वॉलीफायर-2 मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को डिफेंड करते हुए यहां हरा दिया था.

हेड टू हेड

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर ने 27 में से 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं हैदराबाद को 9 मैच में जीत मिली है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

Show More

Related Articles

Back to top button