Sports

KKR vs LSG IPL 2024: गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे फिन सॉल्ट, कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से चटाई धूल

KKR vs LSG IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) के बीच आईपीएल का 28वां मुकाबला ईडन गार्डन में खेला गया. इस मुकाबले को केकेआर ने 8 विकेट से जीत लिया है. मुकाबले में फिन सॉल्ट का बल्ला जमकर बोला. जिसकी बदौलत कोलकाता ने मैच आसानी से जीत लिया.

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 161 रन बनाए. लखनऊ की ओऱ से सबसे अधिक निकोलस पूरन ने 45 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत लखनऊ ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा.

वहीं 162 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने शुरुआत में सुनील नाराय़ण का विकेट जल्दी गवां दिया. लेकिन एक छोर को संभालते हुए फिन सॉल्ट ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि उसके बाद उनका साथ देने आए अंग्रिश रघुवंशी में जल्दी ही पवेलियन लौट गए.

उसके बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए फिन सॉल्ट ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर हर गेंदबाज की जमकर क्लास लगाई. सॉल्ट ने मात्र 47 गेंदों पर 189 की स्ट्राइक रेट से 89 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 रनों का योगदान दिय़ा. जिसकी बदौलत कोलकाता ने 15.4 ओवर में ही टारगेट को चेज कर लिया. इस जीत के साथ केकेआर 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर दूसरे पायदान पर काबिज है.

Show More

Related Articles

Back to top button