KKR vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

KKR vs DC IPL 2024: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइ़डर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 47वां मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस मुकबाले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. दिल्ली कैपिटल्स अपना अंतिम मुकाबला मुंबई को हराकर आ रही है. वहीं कोलकाता अपना लास्ट मैच पंजाब से हारकर आ रही है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी और कोलकाता नाइट राइडर्स अपने होम ग्राउंड में मुकाबला अपने नाम कर जीत के ट्रैक में वापसी करना चाहेगी.

हेड टू हेड आंकड़ें
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 33 में से 15 मैच अपने नाम किया है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 17 मैच जीतने में कामयाब रही है.
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डंस की पिच की बात करें तो यह पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है और इस मैदान की बाउंड्रीज भी छोटी हैं, जिससे हाई स्कोर मैच का चांस बनता है. यहां बल्लेबाजों को फायदा तो मिलता ही है, लेकिन फास्ट गेंदबाजों को भी मदद देखने को मिलती है. इस मैदान में आईपीएल के कुल 90 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कोलकाता ने 50 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं 38 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, लिजाद विलियम्स, खलील अहमद.