KKR vs DC IPL 2024: कोलकाता नाइट राइ़डर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, जानिए कौन मारेगा बाजी ?

KKR vs DC IPL 2024: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइ़डर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 47वां मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स अपना अंतिम मुकाबला मुंबई को हराकर आ रही है. वहीं कोलकाता अपना लास्ट मैच पंजाब से हारकर आ रही है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी और कोलकाता नाइट राइडर्स अपने होम ग्राउंड में मुकाबला अपने नाम कर जीत के ट्रैक में वापसी करना चाहेगी.
हेड टू हेड आंकड़ें
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 33 में से 15 मैच अपने नाम किया है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 17 मैच जीतने में कामयाब रही है.

पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डंस की पिच की बात करें तो यह पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है और इस मैदान की बाउंड्रीज भी छोटी हैं, जिससे हाई स्कोर मैच का चांस बनता है. यहां बल्लेबाजों को फायदा तो मिलता ही है, लेकिन फास्ट गेंदबाजों को भी मदद देखने को मिलती है. इस मैदान में आईपीएल के कुल 90 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कोलकाता ने 50 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं 38 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
दोनों टीमों की संभावित-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
दिल्ली कैपिटल्स: लिजर्ड विलियम्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार.