Technology

Kia EV3 लॉन्च, एक बार चार्ज करें और 600 किमी तक फुर्सत

Kia ने अपनी नई EV3 पेश कर दी है. इस ई-एसयूवी को पिछले साल लॉस एंजिल्स ऑटो शो के दौरान देखा गया था. अब जल्द ही भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक एसयूवी के आने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Kia EV3 में दिया गया आकर्षक और बोल्ड डिजाइन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. कंपनी की डिजाइन फिलोसोफी “Opposites United” को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी को स्पोर्टी लुक दिया गया है. साथ ही इसकी बनावट भी काफी मजबूत और दमदार है. गाड़ी में खास स्टार मैप लाइटिंग मिलने की संभावना है, जो इसे और भी हाईटेक बना देगी. वहीं इसकी रेंज एक चार्ज में 600 किलोमीटर तक बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक किआ EV3 का इंटीरियर बेहद शानदार और हाईटेक रखा जाएगा. गाड़ी के अंदर लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी इस गाड़ी में आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे. जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और कई एयरबैग भी मौजूद होंगे. इसमें ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, टाइगर-नोज से इंस्पायर्ड फ्रंट फेसिया, एल-आकार के LED DRLs , क्यूबिकल-आकार के LED हेडलैम्प और निचले बम्पर में चौड़े एयर इनलेट मिलते हैं.

वहीं गाड़ी की कीमत की बात करें तो इस मॉडल का प्राइस 35,000 से 50,000 डॉलर के बीच (भारतीय रुपये के हिसाब से 20 से 40 लाख) होने की संभावना है. हालांकि, ब्रांड द्वारा इस जानकारी की पुष्टि अभी नहीं की गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button