NationalPolitics

जेपी नड्डा हाजिर हों… कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और IT सेल प्रमुख को भेजा समन, पेश होने के लिए दी एक हफ्ते की मोहलत

कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा आईटीसेल के प्रमुख अमित मालवीय को समन भेजकर दोनों को तलब किया है. बेंगलुरु पुलिस ने ये समन विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भेजा है.

ये पोस्ट राज्य बीजेपी के X हैंडल से की गई थी. इस पोस्ट को लेकर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमें दोनों नेताओं का नाम शामिल था. इस मामले में जांच अधिकारी ने दोनों नेताओं को एक हफ्ते क मोहलत देते हुए पेश होने के लिए समन जारी किया है.

बता दें कि कांग्रेस ने 5 मई को चुनाव आयोग में इस विवादित पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक बीजेपी दंगा भड़काना और दुश्मनी को बढ़ावा देना चाहती है. कांग्रेस की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीजेपी कर्नाटक को पोस्ट हटाने के लिए कहा था. लेकिन आदेश के बाद भी बीजेपी ने इसे नहीं हटाया था.

पोस्ट में क्या था ?

कर्नाटक राज्य बीजेपी की ओर से 4 मई को एक पोस्ट की गई थी. इसमें एक एनीमेटेड वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आरक्षण विवाद को लेकर पार्टी पर निशाना साधते दिख रहे थे. 17 सेकंड की क्लिप का शीर्षक था-सावधान.. सावधान.. सावधान..! कन्नड़ भाषा में किए गए इस पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

Show More

Related Articles

Back to top button