‘जो जसोदाबेन के साथ वादा नहीं निभा सका, वो आपके साथ किए वादे को क्या निभाएगा’…PM मोदी पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का करारा हमला

बिलासपुर. लोकसभा चुनाव के लिए बस चंद दिन ही रह गए हैं. भाजपा और कांग्रेस के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है. इन सबके बीच बिलासपुर के लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे कांंग्रेस नेता कन्हैया कुमार कुमार ने मस्तूरी क्षेत्र में भाजपा और पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है. कन्हैय़ा कुमार ने मोदी को जनरल कायर तक बता डाला.
चुनावी प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, लोग शादी के सात फेरे लेते समय 7 जन्मों तक साथ रहने की गारंटी देते हैं, लेकिन मोदी तो ये वादा भी नहीं निभा सके. जो जसोदाबेन के साथ वादा नहीं निभा सका, वो आपके साथ किए वादे को क्या निभाएग. वे केवल जुमला देते हैं और झूठ बोलते हैं.

आगे कन्हैया कुमार ने कहा, जितने में पेट्रोल खरीदते हैं, इन्हें इतने में ही रोकना होगा. जब रावण का अहंकार खत्म किया जा सकता है, तो इनका अहंकार भी खत्म किया जा सकता है. जनरल डायर को इस देश से भगाया जा सकता है, तो इस जनरल कायर को भी भगाया जा सकता है.