Chhattisgarh

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की मौत, रविवार को क्रैश हुआ था हेलीकॉप्टर

अजरबैजान के जंगल में रविवार को खराब मौसम की वजह से शनिवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के विमान की आपात लैंडिंग कराई गई थी. जिससे हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई है.

कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ईरान की जांच एजेंसियों को हेलीकॉप्टर का मलबा मिला था. इसके बाद ईरानी मीडिया ने हेलीकॉप्टर हादसे में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की मौत की पुष्टि की.

जिस जगह पर ईरान के राष्ट्रपति को ले जा रहा चॉपर क्रैश हुआ था, रेक्स्यू टीम ने सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) उस लोकेशन का पता लगाया. ईरानी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान और अजरबैजान अपने रिश्तों को सुधारने के लिहाज से अजरबैजान में सामूहिक डैम का निर्माण कर रहे हैं. इस कड़ी में यह तीसरा बांध था, जिसका उद्घाटन करने इब्राहिम रईसी अजरबैजान गए हुए थे. उद्घाटन कार्यक्रम के लिए उन्हें अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने आमंत्रित किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button