NationalSports

IPL 2024: चोट से जूझ रहे हैं केएल राहुल, आईपीएल खेलेंगे या नहीं उस पर आया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे. अब आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे या नहीं इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘वह रिहैब के लिए बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रहेंगे और आईपीएल 2024 से पहले पूरी तरह से फिट होने के लिए काम करेंगे.’ ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान को जल्द ही नेशनल क्रिकेट अकेडमी से खेलने की मंजूर मिल जाएगी. सूत्र ने यह भी कहा, ‘यह कोई बड़ी चोट नहीं थी, लेकिन वह 100 फीसदी फिट महसूस नहीं कर रहे थे और कोई बड़ा जोखिम नहीं लेना चाहते थे. इसलिए, उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से हटने का फैसला लिया. वह चेक-अप के लिए लंदन गए और अब वह ठीक हैं.’

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 मार्च से होने वाले मुकाबले के साथ करेगी. राहुल के इस शुरुआती मैच में खेलने की संभावना है. इसके बाद टीम का अगला मैच घरेलू मैदान पर 30 मार्च को पंजाब किंग्स से होना है. फिर टीम बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 2 अप्रैल को भिड़ेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button