Sports

IPL 2024: कोहली और धोनी के मास्टर प्लान से केकेआर को राजस्थान ने हराया, जोस बटलर ने कर दिया बड़ा खुलासा

IPL 2024: आईपीएल 2024 में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन में 31वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान के जोस बटलर ने शतक जड़कर केकेआर के जबड़े से जीत छीन ली. बटलर ने हारा हुआ मैच जिताने के बाद इस जीत के पीछे की बड़ी वजह कोहली और धोनी के प्लान को बताई है. जो अब क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत तेज रही. लेकिन एक समय ऐसा आया जब राजस्थान का स्कोर 121 था और 6 विकेट गिर गए. तब मैच के सिचुएशन को देखकर लगा कि केकेआर मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन पिच पर बैटिंग कर रहे बटलर को कुछ और ही मंजूर था. 6 विकेट गिर जाने के बाद भी बटलर ने हार नहीं मानी और लगातार बड़े शार्ट्स खेलते रहे. हालांकि, कुछ देर के लिए रोवमेन पॉवेल ने भी उनका साथ दिया, लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिक सके.

कोहली और धोनी का प्लान!

बटलर ने अंत तक खेलते हुए लास्ट बॉल पर चौका जड़कर राजस्थान को सीजन की 6वीं जीत दिलाई. जीत के बाद बटलर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ये जीत धोनी औऱ कोहली के प्लान ने दिलाई है. बटलर ने कहा, जैसे कोहली और धोनी खुद पर भरोसा कर लास्ट तक खेलने की कोशिश करते हैं मैनें भी बस वैसा ही किया. जिसकी वजह से मैच खत्म कर सका.

Show More

Related Articles

Back to top button