
India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम की फिरकी में फंसकर 246 रन पर ऑलआउट हो गई. कप्तान बेन स्टोक्स ने अर्धशतक जमाया, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसे देख स्टोक्स भी हैरान रह गए और वो गेंद सीधे स्टंप मे जा लगी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान पारी का आखिरी विकेट बेन स्टोक्स के रूप में गिरा. स्टोक्स सेट होकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. पारी के 65वें ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने स्टोक्स को बोल्ड कर दिया. बुमराह ने सीधी गेंद फेंकते हुए स्टोक्स को समझने या सोचने का मौका ही नहीं दिया. वह लेग साइड की तरफ हटकर शॉट लगाने ही गए थे कि इतनी देर में गेंद मिडिल स्टंप को चीरती हुई निकल गई. जब इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स इस गेंद पर बोल्ड हो गए, तो उन्होंने इशारा किया कि ये क्या. हालांकि, वह बाद में मुस्कुराते हुए नजर आए. स्टोक्स ने 70 रन बनाए.
लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को पहले टेस्ट के पहले दिन ही 246 रन पर समेट दिया. जडेजा-अश्विन के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 70 रन बनाए और वह आखिरी बल्लेबाज के रूप में बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए.