Sports

India vs Afghanistan: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

India vs Afghanistan T20 World Cup: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का पहला मुकाबला केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है. जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने लीग चरण के 3 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं एक मैच बारिश के कारण धुल गया था.

बता दें कि भारतीय टीम ने अभी तक इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में जो 4 मैच खेले हैं, उसमें एक ही प्लेइंग इलेवन खिलाई गई है. यानी पहले मैच से लेकर चौथे मुकाबले तक वहीं 11 खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए. जो प्लेयर्स खेले, वो सारे खेले और जो नहीं खेले, उन्हें अभी तक अपने पहले मैच का इंतजार है, लेकिन खास बात ये भी है कि भारत ने अपने सारे मैच अब तक यूएसए में ही खेले हैं. पहली बार भारत की टीम आज वेस्टइंडीज में खेलने के लिए उतरेगी, इसलिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना जताई जा रही है.

हेड टू हेड भिड़ंत

दोनों टीमों के बीच टी-20 में कुल 8 मैच हुए हैं, जिसमें 7 मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही है. वहीं 1 मैच का परिणाम नहीं निकला है. अफगानिस्तान की टीम भारत से अबतक एक भी मैच नहीं जीत सकी है.

पिच रिपोर्ट

केंसिंग्टन ओवल में कुल 47 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 30 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 17 मैचों में जीत मिली है. वहीं इस वर्ल्ड कप में यहां कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है तो वहीं, एक मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. एक मैच सुपर ओवर में गया था तो एक मैच बारिश की वजह से रद् हो गया था. यहां की पिच पर बल्ले और गेंदबाज अपना कमाल दिखाने में सफल रहते हैं. तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने में मदद मिलती है तो वहीं, स्पिनर भी इस पिच पर अपना कमाल दिखाने में सफल रहते हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम ज़द्रन, नजीबुल्लाह ज़द्रन, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी.

Show More

Related Articles

Back to top button