Chhattisgarh

अलर्ट : रायपुर में ना हो मुंबई जैसा हादसा… निगम ने ली विज्ञापन एजेंसियों की बैठक, एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

रायपुर. मुंबई में सोमवार को हुए हादसे के बाद राजधानी भी अलर्ट हो गई है. मंगलवार को रायपुर नगर निगम ने विज्ञापन एजेंसियों के साथ बैठक की. जिसमेंं 90 से ज्यादा विज्ञापन एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं. बैठक में आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों और विज्ञापन एजेंसियां को होर्डिंग्स की स्ट्रक्चरल जांच कराकर एक सप्ताह में नगर निगम को रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

दरअसल, घाटकोपर इलाके में सोमवार को एक भयंकर हादसा हो गया था. मुंबई में चली तेज आंधी की वजह से एक बड़ा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया. जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं इस भीषण हादसे में 74 लोगों के घायल भी हुए. इधर हादसे के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख की मदद की घोषणा की है. साथ ही सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश भी दिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button