CrimeNational

हैवान पति की हैवानियतः प्रेग्नेंट बीवी से तीखी बहस, फिर चारपाई से बांधकर लगा दी आग, जानिए दिल दहला देने वाली वारदात

CRIME NEWS: एक रूह कपां देने वाली घटना सामने आई है. जहां पति ने प्रेग्नेट पत्नी को खाट में बांधकर आग के हवाले कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना को अंजाम देने के बाद हैवान पति फरार हो गया है. पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है.

बता दें कि पूरा मामला पंजाब के अमृतसर का है. जहां पत्नी और पति के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई. लड़ाई देखते-देखते इतनी बढ़ गई कि पति अपना आपा खो बैठा और 6 महीने की गर्भवती पत्नी को खाट से बांध दिया. उसके बाद आग लगा दी. घटना में महिला की मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे, जिससे परेशान होकर युवक ने बेरहमी से प्रेग्नेंट पत्नी को जान से मार दिया. मृतिका की पहचान पिंकी के रूप में हुई है. हत्यारे पति का सुखदेव नाम बताया जा रहा है.

वहीं महिला आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. महिला आयोग ने घटना को लेकर एक पोस्ट शेय़र करते हुए घटना की निंदा की है.

Show More

Related Articles

Back to top button