Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मिला नर कंकाल का सिर: जबड़े का आधा हिस्सा गायब, DNA टेस्ट से खुलेगा राज ?

Head of male skeleton found in Balod: बालोद जिले के ग्राम दैहान के जंगल में गुरुवार शाम एक नर कंकाल क्षत-विक्षत हालत में मिला। उसके जबड़े का एक हिस्सा गायब है. पुलिस हत्या या किसी अन्य घटना की आशंका जताते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

Head of male skeleton found in Balod: बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि जंगल में एक कंकाल देखा गया है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर पंचनामा कार्रवाई की गई। कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।

विपत्ति का भय

कंकाल का सिर टुकड़ों में बंटा हुआ है. जबड़े का आधा हिस्सा गायब हो गया है. जिससे किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। अब पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. वहीं, कंकाल को फोरेंसिक लैब भेजा जा सकता है। ताकि डीएनए टेस्ट के साथ-साथ उसके बाकी हिस्सों का भी पता लगाया जा सके.

बाकी हिस्सों को ढूंढना पुलिस के लिए चुनौती है.

जिस जंगल में मानव सिर का कंकाल मिला वह जंगल चारों तरफ से पेड़-पौधों से घिरा हुआ है। इसलिए इस कंकाल के बाकी हिस्सों को ढूंढना पुलिस के लिए एक चुनौती है. बाकी हिस्से मिलने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button