GT vs KKR IPL 2024: खराब मौसम के कारण टॉस में हो रही देरी, बारिश होने की आशंका…

GT vs KKR IPL 2024: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच आईपीएल का 63वां मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. मैच में खराब मौसम के कारण टॉस में देरी हो रही है. बारिश की आशंका के कारण मैदान को कवर से ढक दिया गया है. हालांकि, ये मुकाबला गुजरात के नजरिए से काफी अहम है. गुजरात की टीम अगर केकेआर के खिलाफ हारती है तो टॉप-4 में जाने की उम्मीदें खत्म हो जाएगी और आईपीएल का आगे का सफर समाप्त हो जाएगा. प्वाइंट टेबल पर केकेआर नंबर वन पर है. वहीं गुजरात 8वें पोजिशन पर काबिज है.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. यहां स्पिनरों को खासी मदद देखने को मिलती है. यहां टॉस जीतकर टीमें चेज करना पसंद करती है. चेज करने वाली टीम के जीतने का ज्यादा चांस होते हैं.

हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल इतिहास में केकेआर और गुजरात के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं. जहां गुजरात का पलड़ा भारी है. गुजरात ने 3 में से 2 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं केकेआर ने 1 मुकाबला अपने नाम किया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरातः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी.
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.