GT vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े

GT vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 32वां मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना अंतिम मैच जीतकर आ रही है. ऐसे में फैंस को कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. दिल्ली फिलहाल 2 जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर 9वें नंबर पर है. वहीं गुजरात 3 जीत के साथ 6वें पायदान पर मौजूद है.
हेट टू हेड भिड़ंत
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले ही खेले गए हैं. जिसमें गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. गुजरात ने 3 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली के हाथ 1 जीत लगी है. ऐसे में दोनों के बीच होने वाली भिंड़त काफी रोमांचक होने वाला है.

पिच रिपोर्ट
पिच की बात की जाए तो यहां बल्ल्बाजों और गेंदबाजों दोनों का फायदा मिलता है. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता दिखाई देता है. इस मैदान में आईपीएल के कुल 30 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 14 औऱ दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 16 मैच अपने नाम किए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.