Chhattisgarh
CG NEWS : राजनीतिक दल का प्रचार करने वाला सरकारी कर्मचारी निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई

बीजापुर. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय एक्शन मोड पर दिख रहे हैं. जहां निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है. जिसमें सहायक ग्रेड-03 बाबू जनपद पंचायत बीजापुर और बामनपुर के सचिव को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है.
दरअसल, निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रकाश कुमार ठाकुर, सहायक ग्रेड-03 जनपद पंचायत बीजापुर और सचिव मिरजा खान ग्राम पंचायत बामनपुर जनपद पंचायत भोपालपट्टनम को शासकीय सेवक होकर शोसल मीडिया पर राजनीतिक दलों का प्रचार-प्रसार करने की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

