खुशखबरी : 12 मार्च को किसानों के खाते में आएगी धान खरीदी की अंतर की राशि, कृषि उन्नति योजना के तहत किया जाएगा भुगतान

रायपुर. प्रदेश में धान खरीदी खत्म हो चुकी है. जिसके बाद अब राज्य सरकार किसानों को जल्द धान की अंतर राशि देने जा रही है. 12 मार्च को किसानों के खाते में अंतर की राशि दी जाएगी. प्रदेश के 24 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 13 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा.
किसानों को ये राशि कृषक उन्नति योजना के तहत दी जाएगी. बता दें कि धान की अभी खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है. जबकि चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी का वादा किया था. अब करीब 900 रुपये प्रति क्विंटल की अंतर राशि का राज्य सरकार 12 मार्च को भुगतान करेगी. इसकी घोषणा सीएम साय सरकार ने शनिवार को जशपुर दौरे के दौरान की.
कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को भुगतान करने के लिए साय सरकार ने 12 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान अनुपूरक बजट में किया है. बता दें कि इस साल सराकर ने धान खरीदी की तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 04 फरवरी की थी. जिसके कारण छत्तीसगढ़ के रिकॉर्ड संख्या में ज्यादा से ज्यादा किसान अपना धान बेच पाए हैं.