एक गर्लफ्रेंड, दो बॉयफ्रेंड… फोन कर बुलाया, फिर शुरू हुआ खेल…

जमशेदपुर की नामदा बस्ती, एक गर्लफ्रेंड और दो बॉयफ्रेंड थे. बाद में दोनों लड़कों ने कुछ ऐसा किया कि लड़की के होश उड़ गए. दरअसल, एक लड़की के दो बॉयफ्रेंड थे. लड़की ने एक को रात में कॉल करके मिलने के लिए बुलाया. युवक जब गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा तो लड़की के साथ उसका दूसरा बॉयफ्रेंड भी मौजूद था. इस बीच पहले से मौजूद बॉयफ्रेंड ने दूसरे बॉयफ्रैंड (जो कि दिव्यांग था) पर हमला कर दिया.

असल में पूरी पिक्चर ऐसी है कि लड़की और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर दिव्यांग बॉयफ्रेंड को मारने की प्लानिंग कर रखी थी. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले दिव्यांग अभिषेक सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे रात में कॉल करके मिलने के लिए बुलाया था. वो बिरसानगर लड़की से मिलने पहुंचा. इसी बीच लड़की का दूसरा बॉयफ्रेंड राहुल अभिषेक का पीछा करते हुए आया और जीईएल चर्च गेट के पास चापड़ से उस पर हमला कर दिया.
हमले से अभिषेक रास्ते पर ही घायल पड़ा रहा. राहगीरों ने जब उसे देखा तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पहुंचकर अभिषेक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे रिम्स भेज दिया गया. फिलहाल हमले के पीछे का कारण क्या था, राहुल ने अभिषेक को क्यों मारा इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.