गर्ल्स पोटा केबिन में जिंदा जली बच्ची: बीजापुर में कैंपस जलकर राख, 300 बच्चियों को किया गया रेस्क्यू

Girl burnt alive in Girls Pota Cabin of Bijapur: बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंताकोंटा के गर्ल्स पोटा केबिन में भीषण आग लग गई. ग्रामीणों की मदद से स्टाफ समेत 300 लड़कियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है. इसी बीच 4 साल की छात्रा लिप्सा उइके लापता है.
मौके से एक लड़की के जले हुए अवशेष मिले हैं. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि ये उनका शव है. आग से पूरा परिसर जलकर खाक हो गया है.
पोटा केबिन के कर्मचारी समेत स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. मामला अवापल्ली थाना क्षेत्र का है. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि लापता लिप्सा तीन-चार दिन पहले अपनी बहन के साथ तिम्मापुर से पोटा केबिन आई थी और तब से यहीं रह रही थी. घटना के वक्त वह सो रही थी. देर रात आगजनी की सूचना मिलने के बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
Girl burnt alive in Girls Pota Cabin of Bijapur: वर्तमान में बीजापुर जिले में 30 स्थानों पर पोटा केबिन स्थित हैं। इनमें कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की पढ़ाई हो रही है.