Sports

Team India Head Coach: जल्द ही टीम इंडिया को मिल जाएगा नया हेड कोच, विराट और रोहित के साथ खेल चुका है दिग्गज खिलाड़ी…

Team India Head Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर खेल जगत में काफी दिन से चर्चाओं का बाजार गर्म है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जून महीने के अंत में टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर सकती है. भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए जिस दिग्गज को चुना गया है वे विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ भी क्रिकेट खेल चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स है और किसी को भी इसकी जांच की इजाजद नहीं’, Rahul Gandhi का करारा हमला…

मुताबिक जून महीने के अंत तक गौतम गंभीर को आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया जाएगा. गौतम गंभीर को हेड कोच नियुक्त किया जाना लगभग तय है. गौतम गंभीर बीसीसीआई के साथ जिस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करेंगे वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक जारी रहेगा. जानकारी के मुताबिक अपने सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को खुद गौतम गंभीर ही चुनेंगे.

गौतम गंभीर को IPL 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का मेंटॉर बनाया गया था और यह फैसला मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ. गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2024 की ट्रॉफी जिताने में बड़ा रोल निभाया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने के बाद BCCI सचिव जय शाह और गौतम गंभीर को एक साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बातचीत करते हुए स्पॉट किया गया था.

Show More

Related Articles

Back to top button