Chhattisgarh
CG NEWS : महिला एवं बाल विकास मंत्री के गृह जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप

सूरजपुर. प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री के गृह जिले से गैंग रेप का मामला सामने आया है. जयनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ कुछ लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया है. इस मामले में पुलिस ने सभा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुतीबिक नाबालिग शादी समारोह से वापस आ रही थी. इसी दौरान 8 लोगों ने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया. युवकों ने वीरपुर के जंगल में नाबालिग से गैंगरेप किया. सभी आरोपी वीरपुर गांव के रहने वाले है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.