National

Passport बनवाने जा रहे हैं ? तो ठगों से रहें सावधान, ऐसे बना रहे आवेदकों को शिकार, जानिए क्या है आधिकारिक वेबसाइट, कीतनी लगती है फीस

देश से बाहर जाने के लिए पासपोर्ट एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसे बनवाने की प्रक्रिया भी काफी स्ट्रिक्ट और लंबी है. पहले तो अपॉइंटमेंट मिलने में ही समय लग जाता है. फिर इसके आगे भी तमाम प्रक्रिया है. वहीं इस प्रक्रिया में एक छोटी सी गलती भी आपका आवेदन रिजेक्ट करवा सकती है. इसलिए पासपोर्ट बनवाते समय हर चीज का ध्यान रखना चाहिए। यहां तक कि यदि आप ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो जरुर चेक करें कि आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही आवेदन करें।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आजकर आवेदक फर्जी वेबसाइट्स का शिकार हो रहे हैं. जल्दी प्रक्रिया पूरी करने में लोग ठगे जा रहे हैं. जालसाजों ने पासपोर्ट से मिलती-जुलती कई वेबसाइट बनाई हैं. जल्दबाजी में लोग इनमें से किसी भी एक का चयन कर आवेदन कर रहे हैं. जिससे ठग उनकी पूरी डिटेल ले लेते हैं और फर्जी तरीके से जल्द अपॉइंटमेंट दिखाकर ज्यादा शुल्क ले रहे हैं. इसके बाद जब आवदेक फार्म जमा करने पहुंच हैं तब असलीयत मालूम चल रही है.

ये है आधिकारिक वेबसाइट

अपना पासपोर्ट बनवाने या इससे जुड़ी सेवाओं के लिए विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.org.in पर ही login करें. भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते वक्त और संबंधित सेवाएं लेते वक्त फर्जी वेबसाइट पर न जाएं. न ही पासपोर्ट सेवाओं से जुड़ा कोई पेमेंट करें.

क्या है पासपोर्ट बनवाने की फीस?

बता दें कि भारत में नया पासपोर्ट बनवाने या पासपोर्ट रीइश्यू करने की सरकारी फीस 1500 रुपये है. जो कि सामान्य पासपोर्ट (10 साल की वैधता, 36 पन्ने) के लिए है. वहीं यदि आपको पासपोर्ट तत्काल बनवाना है तो इसके 2,000 रुपये सरकारी फीस है.

यदि आपको 10 साल की वैधता के साथ 60 पन्नों का पासपोर्ट चाहिए तो इसके सामान्य पासपोर्ट की सरकारी फीस 2000 रुपरये है. वहीं तत्काल सेवा के लिए आपको 2000 रुपये देने होंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button