Chhattisgarh
CG BREAKING : सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया

सुकमा. सलातोंग इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. वहीं इस बीच एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सलातोंग इलाके में हुई है. टीम के पास पेसेलपाड़ और आसपास के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों के होने की जानकारी थी. जिस पर जिला रिजर्व गार्ड और कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे.
इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला शुरु कर दिया. जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. इसमें एक नक्सली मारा गया. जिसका शव बरामद किया गया है.