CG में लोकसभा चुनाव की चौचक तैयारीः अब तक 110 करोड़ रुपए जब्त कर चुकी है EC की टीम, एयर एंबुलेंस और GPS युक्त गाड़ियों का होगा इस्तेमाल

रायपुर. लोकसभा चुनव के पहले चरण में बस्तर में 19 अप्रैल को चुनाव होना है. जिसके लिए तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से आपातकाल के लिए 2 एयर एंबुलेंस भी रहेंगे. जिसकी जानकारी उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलाभ साहू ने दी है.
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलाभ साहू ने बताया कि चुनाव आयोग संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. चेकिंग के दौरान अब तक अलग-अलग शहरों से 110 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वीवीपैट और ईवीएम को ले जाने के लिए 11644 गाड़ियों मे जीपीएस लगाया जाएगा.

आगे उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिए रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में नामांकन दाखिल किया जा रहा है. 19 अप्रैल तक नामांकन जमा करने की अंतिम डेट निर्धारित की गई है. 22 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी डेट है.