National
राहुल गांधी का हेलकॉप्टर लैंड होते ही धमक पड़े फ्लाइंग स्क्वॉर्ड के अधिकारी, फिर…

केरल से वायनाड लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी की हेलीकॉप्टर की सोमवार को चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वॉर्ड ने जांच की. तमिलनाडू के नीलगिरी में टीम ने उनकी हेलीकॉप्ट को चेक किया. स्क्वॉर्ड ने बाकायदा इसका वीडियो भी अपने X अकाउंट पर शेयर भी किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर जैसे ही लैंड हुआ वैसे ही अधिकारी वहीं पहुंच गए और हेलीकॉप्टर को चेक किया. इस मामले में चुनाव आयोग का कहना है कि चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टरों की जांच करना कोई नई बात नहीं है. ये एक रूटीन जांच है जो पूरे देश में की जा रही है.
बता दें कि रविवार को तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर पर आयकर विभाग ने तलाशी ली थी. टीएमसी की तरफ से इसे लेकर अब केस दर्ज करवाया जा रहा है. साथ ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी करने की बात कही गई है.