National

मंत्री के निज सचिव के नौकर के घर पर नोटों का अंबार… ED ने छापा मार जब्त किए 30 करोड़ रुपये

प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है. व्यापारी, मंत्री से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के ठिकानों पर रेड मारी जा रही है. इसी कड़ी में ईडी ने सोमवार को राजधानी में मंत्री के निज सचिव के करीबी के घर पर दबिश दी है. जहां से टीम ने करीब 30 करोड़ रुपये नगद जब्त किया है.

ईडी ने आज झारखण्ड में कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान रांची में कई स्थानों पर ईडी की छापेमारी में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निज सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक के पास से कैश जब्त किया है.
वहीं जानकारी के मुताबिक बरामद कैश 30 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है.

निलंबित चीफ इंजीनियर के ठिकाने पर छापा

दरअसल, ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर ये छापा मारा है. वीरेंद्र राम अभी भी जेल में बंद हैं. ईडी की टीम ने फरवरी 2023 में वीरेंद्र राम के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी की थी. जिसके बाद टीम ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था. इसी कड़ी में आज जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने मंत्री के निज सचिव के ठिकानों पर छापा मारा है.

Show More

Related Articles

Back to top button