ChhattisgarhNational

ED के दफ्तरों में होगा CISF का पहरा : इन शहरों में जल्द हो सकती है तैनाती, लगातार हो रहे हमलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

देशभर में नेताओं के खिलाफ हो रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के दौरान समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध, प्रदर्शन और विवाद को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कार्रवाइई के दौरान ईडी के दफ्तरों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के घेरे में रखने का फैसला लिया है. अब ईडी के कार्यालयों के बाहर सीआईएसएफ का पहर रहेगा.

दरअसल, पिछले दिनों बंगाल में ईडी पर हुए हमले समेत देश के अन्य शहरों में भी कुछ घटनाओं को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया है. वैसे आमतौर पर ईड के दफ्तर में सुरक्षा घेरा नहीं होता है. यहां जवानों की तैनाती नहीं की जाती है. यहां तैनाती तभी होती जब कहीं कार्रवाई होनी होती है या कोई बड़ी पूछताछ होनी होती है. ऐसे में सरकार ने कुछ शहरों में ईड कार्यालयों को सीआईएसएफ के सुरक्षा में घेरे में रखने का फैसला किया है.

इन शहरों में होगा CISF का पहरा

जानकारी के मुताबिक रायपुर, रांची, जयपुर, जलंधर, मुबई, कोलकाता और कोच्ची जैसे शहरों के ईडी कार्यालयों में जल्द फोर्स की तैनाती हो सकती है. देश भर के 40 शहरों में इडी का दफ्तर है.

बंगाल में गाड़ियों में की गई थी तोड़फोड़

बता दें कि पिछले दिनों बंगाल के 24 परगना में ईडी पर हमला किया गया था. उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी. तो वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी कांग्रेस नेताओं ने ईडी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन और घेराव किया था. मेयर ऐजाज ढेबर के ठिकानों पर छापे के दौरान ईडी की कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी भी हुई थी. इसके अलावा अन्य कुछ जगहों से भी ऐसी कुछ घटना सामने आई हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button