CG में आलू से निकले 50 लाख रुपये… चेकिंग के दौरान खुली पोल, जानिए आखिर क्या है माजरा ?

रायपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वॉड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है. इसी उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. इसी कड़ी में आरंग पुलिस द्वारा सोमवार रात महासमुंद तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी. इस बीच पुलिस ने आलू से भरी पिकअप में से 50 लाख रुपया नगद जब्त किया.

दरअसल, ढेंकानाल ओडिशा का रहने वाला ड्राइवर प्रताप प्रधान आलू से भरे पिकअप से आ रहा था. इस दौरान चेकिंग पॉइंट पर उसकी गड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें आलू के बीच में कार्टून में छिपाकर रखे गए लगभग 50 लाख रुपये नगद मिला. पैसे से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज न होने पर पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत कैश जब्त कर लिया. सथ ही इनकम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.