‘कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं…’ कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ ऐसा क्या हुआ कि राधिका खेड़ा को करना पड़ा ये पोस्ट, इस्तीफे तक की कह दी बात देखिए VIDEO

रायपुर. कांग्रेस की एक राष्ट्रीय नेत्री के पोस्ट ने पार्टी के भीतर खलबली मचा दी है. इस पोस्ट के तार किसी विवाद से जाकर जुड़ रहे हैं. नेत्री के पोस्ट के बाद से प्रदेश संगठन में कई बातें उठ रही हैं. कई कयास भी लगाए जा रहे हैं. वहीं इस पोस्ट के पीछे की कहानी दिल्ली तक में गूंज रही है.

दरअसल, कांग्रेस भवन में मंगलवार को एक वाक्या देखने को मिला. जिसकी चर्चा कांग्रेस पार्टी के भीतर जमकर चल रही है. भीतरखाने में ये चर्चा है कि राष्ट्रीय स्तर की नेता और प्रदेश स्तर के एक नेता के बीच तीखी नोक-झोंक हुई है. विवाद का वीडियो भी सामने आया है. इस विवाद को लेकर राष्ट्रीय स्तर की नेत्री ने X पर पोस्ट कर अपनी भड़ास भी निकाली है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस के एक नेता के बीच विवाद की खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच कल जमकर बहस हुई थी. विवाद के बाद राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.
राधिका खेड़ा ने पोस्ट कर कहा- कि ‘कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है. पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं. करूंगी खुलासा …!!’
दिल्ली पहुंची शिकायत
खबर ये भी है कि राधिका खेड़ा ने मामले की शिकायत दिल्ली तक में कर दी है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में राधिका खेड़ा रोते हुए पार्टी छोड़ने की बात कह रही हैं.
दीपक बैज का बयान आया सामने
इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सबका मान सम्मान है. ये हमारी पार्टी का मामला है. हम इसे सुलझा लेंगे. वहीं बीजेपी नेताओं के बयान पर दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए इस मामले में झूठ फैला रही है. बीजेपी पहले अपना घर संभाल ले. हम दो चरणों में बेहद मजबूत हैं. इसलिए बीजेपी घबराई हुई है.