Chhattisgarh

मतदान के दिन से एक हफ्ते बाद तक मूवी टिकट्स पर मिलेगी छूट, शॉपिंग में भी डिस्काउंट, वोट प्रतिशत बढ़ाने चेम्बर ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन की अनोखी पहल

छत्तीसगढ़ में कल दूसरे चरण का मतदान होने जा रहा है. ऐसे में लोग अपने घरों से निकलें और ज्यादा से ज्यादा वोट करें इसे लेकर कई मुहीम चलाई जा रही है. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक से एक ऑफर्स या विशेष छूट जैसी कई पहल आपने देखी और सुनी होगी. अब वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक और नई पहल सामने आई है. जिसमें मतदान के दिन आपको शॉपिंग में छूट मिलेगी और एक हफ्ते तक फिल्म देखने पर छूट मिलेगी.

दरअसल, गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक ली. जिसमें ज्यादा से ज्यादा वोट करने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान कलेक्टर ने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि सभी मतदान के दिन अपने कर्मचारियों को वोट देने के लिए समय दें. साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें.

बैठक में पदाधिकारियों ने इस पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए नई तरकीब निकाली. जिसमें पदाधिकारियों ने वोटिंग वाले दिन पहले वोटर को गिफ्ट देने की बात कही. साथ ही खरीदी करने पर 10 प्रतिशत की छूट और स्याही लगी उंगली दिखाने पर एक हफ्ते तक टॉकिज में फिल्म देखने पर भी 10 प्रतिशत की छूट देने की बात व्यापारियों ने कही.

Show More

Related Articles

Back to top button