Hyundai Creta ने मचाई धूम, भारतीय बाजार में बढ़ी डिमांड, महज एक महीने में बेच डाली इतनी कार

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की अगर बात चलती है तो इन दिनों ह्युंडई की क्रेटा (Hyundai Creta) का नाम सबसे ज्यादा आ रहा है. इस कार ने भारतीय बाजार में धूम मचा रखी है. एक आंकड़े के मुताबिक अप्रैल 2024 में क्रेटका की बिक्री में पिछले साल की तुलना में करीब 9 फिसदी की बढ़त देखी गई है.

हुंडई के मुताबिक अप्रैल 2024 में बेची गई 67 प्रतिशत या लगभग 35,140 यूनिट एसयूवी की थी. इसमें से क्रेटा की 15,447 यूनिट, वेन्यू की 9,122 यूनिट और एक्सटर की 7,756 यूनिट शामिल हैं.
एक लाख यूनिट से ज्यादा का नया ऑर्डर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई का कहना है कि क्रेटा की उसके कुल ऑर्डर बुक में से 50 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी है. जो कि करीब 70,000 यूनिट है. कंपनी के मुताबिक फेसलिफ्ट के लॉन्च के बाद से कंपनी ने इस मिडसाइज़ एसयूवी के लिए एक लाख से ज्यादा नए ऑर्डर हासिल किए हैं.