DC vs SRH IPL 2024: टॉस जीतकर दिल्ली ने बॉलिंग करने का लिया फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

DC vs SRH IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 35वां मुकबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस जीतकर दिल्ली ने बॉलिंग करने का फैसला लिया है. दोनों टीमें अपना अंतिम मुकाबला जीतकर आ रही हैं. दोनों टीमों एक से बढ़कर एक बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. ऐसे में पंत की दिल्ली और कमिंस की हैदराबाद के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.

पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 86 मैच खेला गया है. जहां होम टीम ने 40 मैच जीता है. वहीं 44 मैचों में मेहमान टीम को जीत मिली है. यहां की पिच स्पिनर्स फ्रेंडली मानी जाती है. हालांकि ग्राउंड छोटा होने की वजह से बल्लेबाज यहां खूब रनों की बारिश करते हैं.
हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 33 मैचों में भिड़ंत हुई है. जिसमें दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दिल्ली ने 33 में 11 मुकाबले अपने नाम किया. वहीं 12 मैचों में सनराइजर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हार का स्वाद चखाया.
दोनों टीमों की संभावित-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे.
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.