DC vs RR IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर ली बॉलिंग, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

DC vs RR IPL 2024: आईपीएल का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मुकाबला टॉप-4 की रेस में बने रहने के लिए काफी अहम है. दिल्ली अगर ये मुकाबला हार जाती है तो उसके लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो जाएगी. वहीं राजस्थान ये मुकाबला जीत जाता है तो क्वॉलीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी.
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 89 मैच खेला गया है. जहां होम टीम ने 42 मैच जीता है. वहीं 45 मैचों में मेहमान टीम को जीत मिली है. यहां की पिच स्पिनर्स फ्रेंडली मानी जाती है. हालांकि ग्राउंड छोटा होने की वजह से बल्लेबाज यहां खूब रनों की बारिश करते हैं.

हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल इतिहास में राजस्थान और दिल्ली के बीच 28 मुकबाले खेले गए है. जहां राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान ने 28 में से 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के हाथ 13 जीत लगी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
राजस्थान: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.