CSK vs RR IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का लिया फैसला, जानिए किस प्लेइंग के साथ उतर रही दोनों टीमें…

CSK vs RR IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच आईपील का 61वां मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा. जहां राजस्थान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है. ये मुकाबला चेन्नई के लिए करो या मरो का होने वाला है. क्योंकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए सीएसके को हर हाल में ये मैच जीतना होगा. वहीं राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में क्वॉलीफायर करने वाली दूसरी टीम बनाना चाहेगी. प्वाइंट टेबल पर फिलहाल राजस्थान दूसरे पायदान पर है. वहीं चेन्नई चौथे पोजिशन पर काबिज है.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के पिच पर नजर डालें तो यहां गेंदबाजों को खासी मदद देखने को मिलती है. स्पिनर्स यहां हावी नजर आते हैं. बल्लेबाजों को यहां बड़े शार्ट्स लगाने में दिक्कत होती है. इस मैदान में जो भी टीम टॉस जीतती है, पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है. चेज करने वाली टीम के जीतने के चांस ज्यादा होते हैं. इस सीजन सीएसके ने इस मैदान में 6 में से 4 मैच चेज करने वाली टीम ने मैच जीता है.

हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. जहां सीएसके के पलड़ा भारी रहा है. सीएसके ने 28 में से 15 मैच अपने नाम किया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 13 मुकाबले में जीत दर्ज की है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षना.
राजस्थान: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल