National

इरान और इजराइल के बीच जंग का भारत के आम लोगों पर भी पड़ सकता है असर, इस चीज के बढ़ सकते हैं दाम

कच्चे तेल और एलएनजी की कीमतें बढ़ सकती है. ये हम नहीं बल्कि एक फाइनेंशियल फर्म की रिपोर्ट कह रही है. इसका कारण इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग है. जंग की वजह से इरान स्ट्रैट ऑफ होर्मुज बंद कर सकता है. यदि ऐसा होता है तो इससे भारत को भी परेशानी हो सकती है.

बता दें कि इसी समुद्री रास्ते से भारत, सऊदी अरब, इराक, यूएई कच्चा तेल और एलएनजी इंपोर्ट करते हैं. हालांकि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के प्रयासों से संकट टल सकता है. क्योंकि ऐसा ना करने पर स्थिति गंभीर हो सकती है.

स्ट्रैट ऑफ होर्मुज जरुरी इसलिए है क्योंकि इस रास्ते से ही सऊदी अरब, यूएई, कुवैत, कतर, इराक और ईरान कच्चे तेल का निर्यात करते हैं. एलएनजी का लगभग 20 फीसदी आयात-निर्यात इसी रास्ते से होता है. इसमें कतर और यूएई से एलएनजी का लगभग पूरा निर्यात होता है.

Show More

Related Articles

Back to top button