Chhattisgarh

CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत: बिहार के रहने वाले थे हेड कॉन्स्टेबल, मेकाज में शव का लेप किया गया

CRPF jawan dies of heart attack in Bijapur: बीजापुर जिले के मोदकपाल कैंप में सीआरपीएफ जवान बाबूलाल यादव (50) की मौत हो गई। हेड कांस्टेबल बाबूलाल मूल रूप से बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे। उनके शव का पोस्टमॉर्टम बीजापुर जिला अस्पताल में किया गया।

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि करीब एक महीने पहले झारखंड की गोल्फ कंपनी 26 बटालियन की एक कंपनी हथियार के लिए बीजापुर जिले के मोदकपाल कैंप में आई थी. इसमें हेड कांस्टेबल बाबूलाल यादव भी शामिल थे.

शुक्रवार को अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। बाकी जवान उन्हें तुरंत बीजापुर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मेकाज में शव का लेप किया गया

जवान की मौत के बाद अधिकारियों ने बीजापुर जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को लेप लगाने के लिए शवगृह भेज दिया गया। 20 मिनट तक चली लेप लगाने की प्रक्रिया के बाद जवान का शव उनके साथियों को सौंप दिया गया.

अब शव को एम्बुलेंस से रायपुर ले जाया जाएगा। यहां से उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से पहले पटना और फिर उनके गृह नगर भागलपुर ले जाया जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button