ये कैसी हरकत है… पहले ड्यूटी से भागा, ढाबा और पेट्रोल पंप पर की फायरिंग, फिर अपने ही घर की दीवार पर उतार दी गोलियां, देखिए VIDEO

कवर्धा. सिटी कोतवाली थाने से आरक्षक द्वारा फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां बीती रात आरक्षक कोमल कुर्रे ने शहर के विक्की ढाबा के पास जबरदस्त हवाई फायरिंग की. इतना ही नहीं उसने पेट्रोल पंप और फिर अपने घर की दीवारों पर भी फायरिंग की. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

दरअसल, कोमल ग्राम घुघरी में उत्तर पुस्तिका भंडार में ड्यूटी में तैनात था. कन्या शाला में पेपर गार्ड ड्यूटी में लगा जवान कोमल कुर्रे अपने ड्यूटी से एब्सेंट होकर विक्की ढाबा, ढाबा के पास पेट्रोल पंप में और अपने घर बरबसपुर में जाकर हवाई फायरिंग की. आरक्षक नशे की हालत में था. वह अपनी इंसास राइफल की एक मैगजीन खाली कर चुका था. बताया जा रहा है कि बाकी की दो मैगजीन कन्या शाला में रखी हुई है.
ड्यूटी से निकल गया था आरक्षक
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि वह शादीशुदा है. उसकी एक गर्लफ्रैंड भी थी. शादी के तैयार नहीं होने पर गर्लफ्रैंड ने उस पर केस कर दिया था. बाद में जमानत पर छूट गया. इसके बाद घर में विवाद के चलते वह परेशान रहता था. बीती रात उसकी ड्यूटी प्रश्न पुस्तिका की सिक्योरिटी में लगी हुई थी. जहां से वह हथियार लेकर निकल गया. जिसके बाद उसने पहले ढाबे पर फायरिंग की, फिर पेट्रोल पंप पर और उसके बाद अपने घर गया. दरवाजा खटखटाने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो घर पर भी दीवार पर फायर कर दिया. जिसके बाद उसे थाने लाया गया. उसका हथियार जब्त किया गया और उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
देखिए वीडियो-