राधिका खेड़ा का कांग्रेस से इस्तीफा : पत्र में लिखा- मुझे विरोध का सामना करना पड़ा क्योंकि मैं खुद को रामलला के दर्शन करने से नहीं रोक पाई…

रायपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी के इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है. खेड़ा ने अपना इस्तीफा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपा है. खेड़ा ने X पर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने लिखा है कि ‘आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूं. हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं. अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी’
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मैंने जिस पार्टी को अपने 22 साल से ज़्यादा दिए, जहां NSUI से लेकर AICC के मीडिया विभाग में पूरी ईमानदारी से काम किया, आज वहाँ ऐसे ही तीव्र विरोध का सामना मुझे करना पड़ा है क्योंकि मैं अयोध्या में राम लल्ला के दर्शन करने से ख़ुद को रोक नहीं पाई.
बता दें कि