NationalPolitics

जिनकी दो पत्नियां उसे मिलेगा 2 लाख… कांग्रेस नेता के बयान से मचा बवाल, बीजेपी ने की शिकायत, फिर नेता जी ने जारी किया ये वीडियो

कांग्रेस नेता के एक बयान से सियासी गर्म हो गई है. उनके बयान पर भाजपा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है. भाजपा ने इस पर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, बीते गुरुवार को मध्यप्रदेश की रतलाम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया सभा को संबोधित कर रहे थे. इस बीच उन्होंने कह दिया कि जिन पुरुषों की दो पत्नियां है उन्हें महालक्ष्मी योजना के तहत 2 लाख रुपया मिलेगा. भूरिया के इस बयान के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है और अब निर्वाचन आयोग से इस पर कार्रवाई की मांग की है.

बयान को लेकर शुक्रवार को भूरिया ने X पोस्ट करते हुए सफाई दी. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि ‘सच जानना चाहते है !! जो लोग मेरे बयान के एक हिस्से को लेकर मुद्दा बना रहे हैं उन्हें आदिवासी पुरखा संस्कृति की जानकारी नहीं है. मैंने सिर्फ व्यंग के रूप में कहा था ! हम हर महिला के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर गरीब महिला को 1 लाख रुपये हर साल की गारंटी कांग्रेस की सरकार बनते ही देगें। मतलब हर महीने 8500 रुपया महीना.’

Show More

Related Articles

Back to top button