National

यूपी की हाईप्रोफाइल सीट पर सस्पेंस खत्म : कांग्रेस ने अमेठी में पहली बार गैर गांधी पर खेला दांव, इधर रायबरेली से मां सोनिया की जगह ताल ठोकेंगे राहुल

उत्तर प्रदेश की दो हाई प्रोफाइल सीट रायबरेली और अमेठी पर कांग्रेस ने सस्पेंस क्लियर कर दिया है. पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी को मैदान में उतारा है. राहुल अपनी मां सोनिया की जगह इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दूसरी तरफ अमेठी सीट पर कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. दोनों ही सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है. हालांकि पिछले चुनाव में कांग्रेस को अमेठी सीट गंवानी पड़ी थी. यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को पटखनी दी थी.

मां की जगह चुनाव लड़ेंगे राहुल

रायबरेली और अमेठी कांग्रेस का गढ़ रही है. ये दोनों ही सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद रायबरेली सीट खाली हो गई थी. ऐसे में कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए इस सीट से राहुल गांधी को मैदान में उतारा है. रायबरेली में राहुल गांधी के सामने भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह हैं.

गांधी परिवार के करीबी हैं किशोरी लाल

इधर अमेठी से कांग्रेस ने पहली बार गैर गांधी परिवार से उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने किशोरी लाल शर्मा को यहां से टिकट दी है. उन्हें सोनिया गांधी का खास माना जाता है. वे रायबरेली से सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि भी रहे हैं. किशोरी लाल गांधी परिवार के भी करीबी रहे हैं. राजीव गांधी के समय में भी वे संगठन के लिए काम करते रहे हैं. करीब चार दशकों तक उन्होंने यहां पार्टी के प्रचार से लेकर हर संगठनात्मक कार्यों की कमान संभाली है. अमेठी और रायबरेली की एक-एक गली से परिचित हैं. साथ ही संगठन में इनकी पकड़ की जड़ें भी काफी गहरी हैं. अमेठी लोकसभा सीट पर शर्मा के सामने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी मैदान में हैं.

नामांकन का आखरी दिन

अमेठी और रायबरेली सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है. इन सीटों पर आज नामांकन का आखरी दिन है. ऐसे में राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं स्मृति ईरानी अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. साथ ही रायबरेली से भी भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह नॉमिनेशन फाइल कर चुके हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button