
Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं, जिससे सियासी गलियारे में भी हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस की इस लिस्ट में पंजाब, दिल्ली समेत यूपी के 11 उम्मीदवारों का नाम शामिल है, जिन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया है.

बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली की 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा से राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कन्हैया कुमार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी के सामने मैदान में उतारा गया है. हालांकि, कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन आरजेडी के साथ उस सीट पर बात नहीं बन पाई थी. हालांकि, जिस सीट पर कन्हैया कुमार को लड़ाया जा रहा है उस सीट से दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन राहुल गांधी के कहने पर ये सीट कन्हैया कुमार को दी गई.
कांग्रेस की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी का नाम भी शामिल है, जिन्हें जलांधर से मैदान में उतारा गया है. वहीं यूपी की चर्चित सीट इलाहाबाद से कांग्रेस ने उज्जवल रमन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले वे समाजपार्टी में थे.
