
Congress Candidate List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दिया है. इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का नाम है. इस लिस्ट में झारखंड और आंध्रप्रदेश के उम्मीदवारों का नाम है.
बता दें कि, कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश से अपने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. वहीं झारखंड से 2 कैंडिडेट का लिस्ट में नाम शामिल है. कांग्रेस ने झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से दीपिका सिंह पांडे की जगह प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.

इतना ही नहीं कांग्रेस ने रांची सीट से एक बड़ा दांव चला है. रांची लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को अपना उम्मीदवार बनाया है.
