
भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने निर्वाचन आयोग में राहुल गांधी के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के मामले में शिकायत दर्ज की है. BRS ने राहुल पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. साथ ही पार्टी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.

दरअसल, बीआरएस ने चुनाव आयोग को सौंपे अपने शिकायत पत्र में कहा है कि राहुल गांधी ने 6 मार्च को थुक्कुगुड़ा में हुई सार्वजनिक बैठक में बिना किसी आधार और सबूत के टेलीफोन टैपिंग मामले पर टिप्पणी की थी. बीआरएस ने अपने नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर को टेलीफोन टैपिंग से जोड़ने और केसीआर पर तत्कालीन राज्य सरकार की पुलिस और खुफिया एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाने वाली राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा की.
भारत राष्ट्र समिति ने ये स्पष्ट किया है कि केसीआर की फोन टैपिंग मामले में कोई संलिप्तता नहीं है. पार्टी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के बयानों की जांच करने के साथ ही उनके दावों के सबूत की भी मांग की है. इसके अलावा पार्टी ने निर्वाचन आयोग से चुनाव नियमों का उल्लंघन करने के लिए राहुल गांधी को संसदीय चुनाव में प्रचार करने से रोकने का भी आग्रह किया है.