मार्केट में आने वाला है Swift का CNG variant, लॉन्च से पहले फीचर्स का खुलासा

मारुति सुजुकी जल्द ही नई स्विफ्ट लॉन्च करने वाली है. स्विफ्ट के लाइनअप में CNG वेरिएंट भी जुड़ने वाला हैं. यानी अब स्विफ्ट सीएनजी में भी आने वाली है. इससे पहले कार के फीचर्स और कार के बारे में खुलासा हुआ है. मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट को फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ लॉन्च कर सकती है. ये किट कार के बूट स्पेस में फिट की जाएगी. इस सेटअप के साथ रेगुलर मॉडल के मुकाबले में सीएनजी मॉडल कम पावर और टॉर्क जनरेट करेगा.

नई स्विफ्ट के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट स्टैन्डर्ड मिलते हैं. नई स्विफ्ट नौ कलर ऑप्शन्स- सिज़लिंग रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ उपलब्ध है. नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट पांच वेरिएंट- LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में उपलब्ध है.नई स्विफ्ट पुराने मॉडल की तुलना में 15 मिमी लंबी और 30 मिमी ऊंची है. व्हीलबेस 2,450 मिमी ही है.
Mileage
नई स्विफ्ट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं ऑटोमेटिक मॉडल 25.75 kmpl का माइलेज देता है. वहीं पुराने स्विफ्ट मॉडल की बात करें तो इसका मैनुअल मॉडल 22.38 kmpl और ऑटोमेटिक मॉडल 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.