NationalPolitics

Lok Sabha Election 5th Phase : बंगाल में भाजपा प्रत्याशी और टीएमसी समर्थक के बीच झड़प, इधर चुनाव ड्यूटी में तैनात CRPF जवान की मौत

Lok Sabha Election 2024 5th Phase. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच यूपी और बंगाल से मौत और झड़प की खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश महोबा में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक CRPF जवान की मौत हो गई. वहीं पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह और TMC समर्थक के बीच झड़प की खबर है.

इधर अर्जुन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि महिला वोटरों को रोका जा रहा है. पुलिस कोई काम नहीं कर रही है. बोनी नाम का एक व्यक्ति है जो लोगों को डरा रहा है और घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा है. लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है. अर्जुन ने इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की है.

पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग

बता दें कि सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 10.28 प्रतशत मतदान हो चुका है. इसमें सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है. यहां सुबह 9 बजे तक 15.35 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं सबसे कम वोट महाराष्ट्र में डाले गए हैं. यहां अब तक महज 6.33 फीसदी ही वोटिंग हुई है.

5वें चरण की हॉट सीट

पांचवे चरण के चुनाव में वैसे तो कई दिग्गज नेताओं की साख आज दांव पर है. जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर), शांतनु ठाकुर (बनगांव), चिराग पासवान (हाजीपुर), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण), भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (सारण) शामिल हैं. लेकिन इन सबके बीच यूपी में तीन सीटें हॉट सीट मानी जा रही हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की लखनऊ सीट, अमेठी से स्मृति ईरानी और रायबरेली से राहुल गांधी की सीट शामिल है.

Show More

Related Articles

Back to top button